चल समारोह और धार्मिक आयोजनों के दौरान बड़ी मात्रा में आयोजन स्थल पर फैलने वाले कचरे से निपटने के लिए निगम प्रशासन के विशेष प्रबंध
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार विभिन्न चल समारोह और धार्मिक आयोजनों के दौरान बड़ी मात्रा में रोड पर फैलने वाले कचरे से निपटने के लिए निगम प्रशासन के द्वारा विशेष प्रबंध किये जाते हैं। निगम सफाई अमले के सफाई मित्र सभी आवश्यक संसाधनों और कचरा कलेक्शन वाहनों सहित पहले से ही आयोजन स्थल पर उपस्थित रहते हैं। पानी के टेंकरों से पानी का छिड़काव किया जाता है ताकि धूल आदि कम उड़े, कचरा कम फैले। यात्रा के साथ निगम का स्वच्छता जागरूकता वाले स्लोगन लिखा हुआ रथ भी चलता है। 20-30 सफाई मित्रों की टीम एक साथ अलग-अलग ग्रुप में झाडू लगाते हुए, कचरा एकत्र करते हुए पैदल यात्रा के साथ चलती है और चल समारोह सम्पन्न होने तक यात्रा मार्ग की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करती है।
महावीर जयंती पर चल समारोह के उपरांत सफाई मित्रों के साथ झाड़ू लगाकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने किया उत्साहवर्धन
उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के लिए दी बधाई
सागर! गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जनकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल चल समारोह के दौरान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सफाई व्यवस्था में लगे सफाई मित्रों के साथ चल समारोह मार्ग पर झाड़ू लगाकर उनका उत्साह वर्धन कर स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया! विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,विधायक प्रतिनिधि आशुतोष बजाज,प्रासुक जैन,पार्षद प्रतिनिधि डब्बू साह, महेंद्र बलेह,अजय लंबरदार, दीपक जैन नीलेश जैन,अंकित जैन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्वच्छता में सहयोग प्रदान किया! इस दौरान विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जोन प्रभारी शशांक रावत और सभी सफाई मित्रों को शुभकामनाएं एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई दी!