सागर में बस पलटी चीखपुकार मची, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं समेत 25 घायल

सागर आ रही यात्री बस पलटी करीब 25 लोग घायल

सागर। देवरी से सागर आ रही मंगल मूर्ति बस MP15 PA 0645 पलटने से उसमें सवार महिला पुरुष और बच्चे करीब 25 घायल हो गए,और दो को गंभीर चोट आने पर सागर रेफर किया गया। सुबह देवरी 7.45 बजे देवरी से सागर जाने वाली मंगल मूर्ति ट्रेवल्स की बस देवरी बस स्टैंड से रवाना हुई और नगर से बाहर निकलने के पहले ही ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई।बस पलटते ही चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई जहां लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और देवरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का इलाज किया गया।

वीडियो👇

https://www.facebook.com/share/r/1AftzvBo9g/

सड़क बस हादसे में घायल प्यारेलाल अहिरवार निवासी कोपरा ने बताया कि वह अपनी नातिन का इलाज कराने चितौरा जा रहे थे इस दौरान देवरी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 100 मीटर की दूरी मंगल मूर्ति ट्रेवल्स की बस ड्राइवर की लापरवाही एवं तेज गति से चलाने के कारण पलट गई बस के सामने कुछ दूरी पर गाय आ गई थी,लेकिन उसके पहले ही बस अचानक पलट गई इसमें,ड्राइवर की लापरवाही है ड्राइवर तेज गति से बस चल रहा था,प्यारी लाल अहिरवार को हाथ में फ्रैक्चर एवं पोर्ट बुरी तरह जख्मी हो गया है। इसी तरह बस में सवार रामघाट मंदिर के पुजारी मुकेश तिवारी ने बताया कि वह सागर जा रहे थे इसी दौरान बस अचानक मुड़कर पलट गई जिसमें उन्हें हाथ पैर में चोटें पहुंची है।बस में सवार आशु पटेल ने बताया कि वह 7:45 की बस से एक निजी कॉलेज में मिड सेम का पेपर देने जा रहे थे,की देवरी अस्पताल के आगे बस अचानक बिना मोड़ि ही वापस देवरी तरफ मुड़ गई और पलट गई जब पास में चीख पुकार मच गई और फिर इसके बाद हम लोग खिड़की में से बाहर निकले वहीं बस में शराब के खाली पाव पड़े हुए थे, इससे स्पष्ट होता है कि ड्राइवर और कंडक्टर ने शराब पीकर बस चलाइ होगी ।घायलों में भवानी शंकर पिता गुटई प्रसाद साहू 80 वर्ष , कमलेश रानी पति तेज बल आदिवासी 30 वर्ष,पार्वती पति मोतीराम गौंड 30 वर्ष,अनिकेत पिता इंद्राज विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष ,नितिन पिता रामबाबू विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष,रूपाली तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 27 वर्ष, राधिका नामदेव पिता कृष्ण कुमार नामदेव उम्र 16 वर्ष,आशु पटेल,पिता प्रेम नारायण पटेल उम्र 18 वर्ष ,सौरभ नामदेव पिता मनोहर लाल नामदेव उम्र 33 वर्ष, सिमी पति सौरभ नामदेव उम्र 23 वर्ष,गायत्री पति सुंदर सिंह ठाकुर उम्र 49 वर्ष, विष्णु पिता नारायण सेन उम्र 42 वर्ष,रागिनी पति बृजेशसेन उम्र 22 वर्ष,पुरुषोत्तम पिता बलराम पंडित उम्र 50 वर्ष ,प्रीति पति गंधर्व ठाकुर उम्र 38 वर्ष, मनीषा पति श्रीकांत उम्र 30 वर्ष ,चंद्रकला पति मुकेश 35 वर्ष, सुषमा पति कंछेदी जाटव उम्र 40 वर्ष,अफरोज पति राउफ खान उम्र 70 वर्ष, सत्तों बाई पति बाबू लाल गौंड उम्र 50 वर्ष, छोटे लाल पिता तिनई विश्वकर्मा65 वर्ष ,मुकेश पिता आनंदी तिवारी 57 वर्ष ,मनोहर पिता रामलाल नामदेव उम्र 68 वर्ष,खेमा पति चंद्रभान गौंड,उम्र 40 वर्ष आदि घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top