जहरीली गैस बना काल: कुएं में दम घुटने से 8 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक
खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक कुएं में उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया।
गणगौर विसर्जन के लिए कर रहा था सफाई, बन गया हादसे का शिकार
हादसा उस वक्त हुआ जब गांव का एक युवक अर्जुन, गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरा। कुएं में जमा गंदगी के कारण उत्पन्न जहरीली गैस से वह बेहोश हो गया और दलदल में डूब गया। उसे बचाने के लिए एक-एक कर 7 और लोग कुएं में उतरते गए, लेकिन वे सभी भी गैस की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शुरू किया बचाव, फिर पहुंची प्रशासनिक टीम
ग्रामीणों ने शाम तक जब किसी के बाहर न निकलने पर शंका जताई, तो अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों व जाल की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
गांव की नाली से जा रहा था गंदा पानी, कुआं बन गया गैस का जाल
जानकारी के मुताबिक, जिस कुएं में हादसा हुआ, उसके किनारे से एक नाली गुजरती है, जिससे गांव का गंदा पानी सीधे कुएं में जा रहा था। इससे कुआं दलदल और गंदगी से भर गया था। आशंका है कि इसी कारण जहरीली गैस का निर्माण हुआ।
सीएम ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “खंडवा के कोंडावत गांव में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।” साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार शुक्रवार को
सभी 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए छैगांवमाखन अस्पताल ले जाया गया, जहां से शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में शोक की लहर है, और प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।