बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुवाँ चनाटोरिया पर स्थित कबाड़ा फेक्टरी मे लगी आग पर पाया गया काबू
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुवाँ चनाटोरिया पर स्थित कबाड़ा फेक्टरी मे लगी आग पर काबू पाया गया । कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि आग की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम श्रीमती अदिति यादव तहसीलदार सीएमओ मकरोनिया को निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए मकरोनिया नगर पालिका नगर निगम सागर शाहपुर ,गढ़ाकोटा नगर निगम सागर की तीन,कर्रापुर की एक ,सेना की एक,गढ़ाकोटा ,रहली ,खुरई मालथोन ,बरोदियाकलां ,बांदरी की फायर लॉरी सहित अन्य जगह की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया । कलेक्टर श्री संदीप जी आर पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल लगातार आग पर काबू पाने की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने बताया कि नगर निगम सागर की तीन,कर्रापुर की एक ,सेना की एक,गढ़ाकोटा ,रहली ,खुरई मालथोन ,बरोदियाकलां ,बांदरी
की फायर लॉरी ने आग पर काबू पाया।
गोदाम के पास बनी रहवासी झोपड़ियों से फैली आग
जानकारी बताते हैं कबाड़ में तेजी से आग फैली जिसके बाद आस पास बनी अनाधिकृत झोपड़ियों में आग लगी और आस पास बनी फैक्टरी तक आग पहुँचने वाली थी पर फायर फाइटरो की सूझबूझ से आग पर अन्तोगत्वा काबू पा लिया गया, स्थानीय फैक्टरी संचालकों ने इन अवैध झोपड़ियों के निर्माण की जांच की मांग उठाई हैं।