आईपीएल सटोरिया पकड़ा गया, शहर में पकड़ो छोड़ो की आवाजों की गूंज
सागर। शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की गूंज गली गली में है, सूत्र बताते हैं, मोतीनगर, केंट, गोपालगंज, मकरोनिया थाना क्षेत्र इससे ग्रस्त हैं, पुलिस भी यदाकदा कार्यवाइयां करते देखी जा रही है पर छोटी मछली के बाद बड़ी मछली सामने नहीं आ रही मसलन बड़ी बड़ी मछलियों को अभयदान दिया जा रहा हैं?
बहरहाल कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है। उससे सट्टा खिलाने वाला आईडी और पासवर्ड भी जब्त किया है। उसके पास से सट्टे का बड़े स्तर से लेखा-जोखा मिला है, पूछताछ की जा रही है, और इसे जुड़ी कड़ी भी खंगाल रही हैं, बता दें इसके बाद पकड़ो छोड़ो की आवाजें भी बहुत गूंजती हैं शहर में, जिसमें लाखों के लेनदेन की भी सूत्रों द्वारा खबरे हैं।
पुलिस ने बताया- लिंक रोड पर एक संदिग्ध युवक मोबाइल पर आईपीएल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। लोगों से मैच पर हार-जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम संजय पिता राजधर जलाल जैन (44) साल निवासी लिंक रोड होना बताया। उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया। मोबाइल की जांच करने पर आईपीएल में डेल्ही (डीसी) और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू (आरसीबी) टीमों के बीच मैच चल रहा था। मैच पर आरोपी सट्टा लगवा रहा था।
मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की आईडी और पासवर्ड बरामद किया गया। वह सिल्वरएक्सच ऑनलाइन बेटिंग पोर्टल की लिंक से आईपीएल सट्टा खिला रहता था। जिस पर 33 हजार 530 रुपए की आईपीएल आईडी शो हो रही थी।
मामले में पुलिस ने मोबाइल और साक्ष्य जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से सट्टे की आईडी व पासवर्ड मिला है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है,मोबाइल में मिले संदिग्ध नंबरों की भी जाँच की जा रही है हो सकता है जल्द पुलिस बड़ा खुलासा कर सके !