सागर में खेत की नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज हुई

सागर में नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज हुई

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम रहली गोविंद दुबे के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रहली के ग्राम जूना,मंडला में नरवाई जलाने पर पुलिस कार्रवाई की गई ।

एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा पूर्व से ही निर्देशित किया गया था कि जिले में किसानों द्वारा नरवाई जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए इसी परिपेक्ष में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जूना के रामावतार पिता प्रभु कुर्मी उम्र लगभग 31 वर्ष ने रात करीब 11:15 बजे अपने खेतों लगी नरवाई में आग लगाई जिससे आग आस- पास के खेतों में फैल गई जिससे ग्राम जूना के कृषकों की खडी फसल एवं काटकर रखी हुई फसल जलकर नष्ट हो गई । आग हवा के सहारे पड़ोस के ग्राम मंडला तक पहुंची जिससे मंडला के किसानों की फसल भी जलकर नष्ट हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने तथा फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। उक्त के संबंध में रामअवतार पिता प्रभु कुर्मी निवासी ग्राम जूंना तहसील रहली के विरूद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बी०एन०एस०) 2023, 223 की धारा 173 बी०एन०एस०एस० के तहत एवं एयर (प्रीवेंशन & कंट्रोल ओग पॉल्यूशन) एक्ट 1981 के तहत ग्राम कोटवार के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top