होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में प्रताड़ना से तंग आकर हाईस्कूल की शिक्षिका ने खाया जहर, अस्पताल मे भर्ती

प्रताड़ना से तंग हाईस्कूल की शिक्षिका ने खाया जहर, जिला अस्पताल मे भर्ती सागर। अतिशेष शिक्षक पदस्थापना विवादित रहा है। इसी विवाद ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

प्रताड़ना से तंग हाईस्कूल की शिक्षिका ने खाया जहर, जिला अस्पताल मे भर्ती

सागर। अतिशेष शिक्षक पदस्थापना विवादित रहा है। इसी विवाद के चलते शनिवार को गुड़ा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षिका अर्चना उपाध्याय ने जहर खा लिया। इसकी सूचना जैसे प्राचार्य व अन्य स्टाफ को मिली, एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज चल रहा है, स्थिति सामान्य बताई है।

RNVLive

रविवार सुबह 7:00 मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में दो शिक्षक अर्चना उपाध्याय व ऊषा राजपूत एक ही विषय की शिक्षक हैं। शिक्षिका अर्चना उपाध्याय ने 14 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर नियम विरुद्ध स्कूल से मुक्त करने की शिकायत की थी। साथ ही बताया था कि सहकर्मी प्राचार्य को साथ लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे 2 अप्रैल से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने दिए। नियमित रूप से स्कूल आ रही हूं। इससे पहले भी संकुल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संयुक्त संचालक कार्यालय तक लिखित शिकायत की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह के कदम उठाना गलत है। स्कूल से दोनों तरफ की शिकायतें कार्यालय में आई हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। अभी जांच प्रतिवेदन नहीं आया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले का निराकरण किया जाएगा।

Total Visitors

6190777