होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

रात्री मे ट्रेन में अकेली महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले अज्ञात आरोपीयो को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

रात्री मे ट्रेन में अकेली महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले अज्ञात आरोपीयो को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार सागर।  पुलिस ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रात्री मे ट्रेन में अकेली महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले अज्ञात आरोपीयो को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर।  पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर लोकेश मार्को (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में महिला सम्बंधी अपराधो मे दिये गये निर्देशो पर घटना दिनांक को फरियादिया भोपाल से दमोह आने के लिये ट्रेन 22161 राज्यरानी एक्सप्रेस जनरल डिब्बा का टिकिट लेकर इंजन के पास लगे विकलांग कोच में यात्रा कर रही थी रात्रि में ट्रेन पथरिया स्टेशन आकर रूकी विकलांग कोच में बैठे सभी यात्री उतर गये थे ट्रेन चलते के बाद आउटर मे दो अज्ञात व्यक्ति विकलांग कोच में चढे और महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर फरियादिया के साथ अश्लील हरकते व उसके साथ छेडछानी करने लगे फरियादीया ने फोटो लेने के लिए फोन निकाला और चिल्लाई तो साक्ष्य मिटाने की गरज से फरियादिया का मोबाइल लेकर कूदकर भाग गये फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी सागर मे अप.क्र. 126/25 धारा 74, 304(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया महिला सम्बंधी अपराध होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे त्वरित संज्ञान में लेते हुए टीमे गठित करते हुए पीडिता द्वारा बताये हुलिया के लडको की तलाश करते हुए आरोपी 1. राजा गुप्ता पिता विपनाथ गुप्ता उम्म्र 25 बर्ष निवासी वार्ड न. 04 पथरिया जिला दमोह 2. देवकुमार पिता हरिराम अवस्थी उम्र 33 बर्ष निवासी वार्ड न.05 पथरिया जिला दमोह को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कि गई घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो पर बैधानिक कार्यवाही कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय सागर पेश कर केन्द्रीय जेल सागर दाखिल किया गया।

RNVLive

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी.एच.एल. चौधरी, सउनि महेश कोरी, प्र.आर.287 प्रकाश चंद्र कोरी, प्र.आर.112 कैलाश रघुवंशी, प्र.आर.308 भानू प्रताप सिंह, आर. 435 धीरज यादव, आर. 179 सत्येन्द्र पटैल, आर.439 नरेश कुमार, आर. 231 नीरज यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Total Visitors

6190954