सागरवासियों को गर्मियों में रेलवे की सौगात, दुर्ग-लालकुआं विशेष ट्रेन एक मई से होगी शुरू
सागर। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने सागर और दमोह के लोगों को एक नई ग्रीष्मकालीन ट्रेन की सौगात दी है। दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के बीच चलने वाली यह विशेष ट्रेन एक मई 2025 से हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन बीना-कटनी रेलखंड के यात्रियों को खास राहत देने वाली है।
सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने हाल ही में रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर सागर और आस-पास के इलाकों की रेल आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी थी। उसी के परिणामस्वरूप यह नई ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है।
यह ट्रेन सागर स्टेशन (SGO) से रात 10:45 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU) पहुंचेगी, जो नैनीताल के नजदीक स्थित है। यह समयसारणी खासतौर पर दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।
इस ट्रेन के माध्यम से सागर के लोग अब रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर और लालकुआं जैसे प्रमुख स्टेशनों से आसानी से जुड़ सकेंगे।
यह कनेक्टिविटी न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को भी नया आयाम देगी। ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जिससे यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार सीटें उपलब्ध रहेंगी।
रेलवे ने जानकारी दी है कि मई और जून माह में यह ट्रेन चयनित दिनों पर सप्ताह में एक बार चलेगी, जिसकी विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी।