बारदाने की आपूर्ति के लिए डिप्टी कलेक्टर पहुँचे हरपालपुर
सागर। किसान भाइयों को उपार्जन में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए कलेक्टर संदीप जी आर ने संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर को हरपालपुर भेज कर बारदाने की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर नवीन सिंह ठाकुर तत्काल हरपालपुर पहुंचे और वहां से लगभग 1000 बारदाने की गठानें सागर के लिए रवाना की गई।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि सागर जिले में सभी उपार्जन केंद्रों पर बारदाने की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी जिससे कि बारदाने की कमी बनी हुई थी और किसान भाई परेशान हो रहे थे। उन्होंने बताया कि समस्त एसडीएम, तहसीलदारों को भी निर्देशित किया गया है कि सभी खरीदी / उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें और किसान भाइयों से चर्चा करें जिससे कि उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण किया जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में सभी की जांच रिपोर्ट के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर को हरपालपुर भेजा गया है जहां कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से रेक आती है और वह समय पर सागर आ सके इसकी मॉनिटरिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर को भेजा गया।
डिप्टी कलेक्टर नवीन सिंह ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की सवेरे तक सागर में लगभग 1000 गठान बारदाना उपलब्ध हो जाएंगे और इसके बाद शाम तक सभी उपार्जन केंद्रों पर मांग के अनुसार उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिससे कि किसान भाइयों के अनाज का समय पर उपार्जन एवं परिवहन हो सकेगा।