कलेक्टर ने किया उल्दन बांध परियोजना का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने किया उल्दन बांध परियोजना का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ उल्दन बांध परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित ग्रामों में पुनः सर्वे कार्य कराएं साथ ही प्रभावित ग्रामों में तीन-तीन दिन शिविर लगाए, जिसमें बैंकर्स एवं सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, एसडीएम बंडा रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम शाहगढ़ श्री नवीन सिंह ठाकुर, जल संसाधन विभाग के श्री अनिरुद्ध आनंद सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बंडा में निर्माणाधीन उल्दन बांध परियोजना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि उल्दन बांध परियोजना का कार्य शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। परियोजना के समय-सीमा में पूर्ण होने से किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध हो जिससे फसलों का उत्पादन एवं रकवा बढ़ सके। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रारंभ होने से जहां किसानों की आय बढ़ेगी वही बंडा सहित अन्य आसपास के क्षेत्र में शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध होगा।

कलेक्टर ने ग्राम वासियों के बीच लगाई चौपाल

कलेक्टर संदीप जी आर ने निरीक्षण के दौरान परियोजना से प्रभावित हो रहे ग्रामवासियों के बीच चौपाल लगाई। उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ग्राम में राजस्व अधिकारी, बैंकर्स का तीन-तीन दिन के लिए शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी शासन के निर्देशों का पालन करें आपको शासन के निर्देशों के अनुसार ही मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपको विस्थापन के लिए ग्राम पनारी में सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी तैयार की जा रही है जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने प्रभावित ग्राम बहरोल, कुल्ल में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण करने की निर्देश दिए।

जल संसाधन विभाग के श्री अनिरुद्ध आनंद ने बताया कि परियोजना से 28 ग्रामों की कुल 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, यह परियोजना 2026 तक पूरी होगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top