अब बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को MPL में इस तरह चयन खेलने का मिलेगा मौका, बुंदेलखंड बुल्स टीम का होगा

khabarkaasar

April 20, 2025

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अब बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को MPL में इस तरह चयन खेलने का मिलेगा मौका, बुंदेलखंड बुल्स टीम का होगा

सिंधिया जी की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मिला सुनहरा अवसर :आकाश सिंह राजपूत सागर। हमारे बुंदेलखंड के युवक युवतियों में हुनर ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

सिंधिया जी की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मिला सुनहरा अवसर :आकाश सिंह राजपूत

सागर। हमारे बुंदेलखंड के युवक युवतियों में हुनर की कमी नहीं है बस जरूरत है तो इन्हें एक मंच देने की और वह मंच महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया जी की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को एक सुनहरे अवसर के रूप में मिला है यह बात आकाश सिंह राजपूत ने प्रेस वार्ता में कहीं।

https://www.facebook.com/share/v/16Y4LkcaFQ/

उन्होंने टीम के ओनर रोहित वाधवा को शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया कि रोहित वाधवा जी ने बुंदेलखंड के युवाओं का हुनर पहचना और बुंदेलखंड की टीम बनाने के लिए वह सागर आए।
आकाश सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड बुल्स टीम के चयन हेतु की गई प्रेस वार्ता के अवसर पर कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि बुंदेलखंड बुल्स टीम बनेगी और मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप के माध्यम से हमारे बुंदेलखंड के युवक ही नहीं हमारी बहने भी ,अपना हुनर पूरे देश को दिखाएगी इतना ही नहीं हमारे होनहार खिलाड़ी इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे बुंदेलखंड का नाम रोशन करेंगे ।

बुंदेलखंड बुल्स टीम के ओनर रोहित वाधवा ग्वालियर के बड़े व्यापारी हैं जिनका ग्वालियर में आर डब्लू ग्रुप है साथ ही रियल एस्टेट ,हॉस्पिटल ,रिटेल और स्पोर्ट के जाने-माने व्यापारी है प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रोहित वाधवा ने बताया कि आकाश सिंह राजपूत द्वारा बुंदेलखंड की टीम बनाने को लेकर लगातार संपर्क एवं प्रयास किया जा रहा था इसके बाद हम सभी ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड के युवाओं को हम मौका देंगे और इसी तारतम में हमने बुंदेलखंड बुल्स के नाम से टीम बनाई जिसमें सभी युवक युक्तियां चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान बना सकते हैं बुंदेलखंड बुल्स के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि
इस पहल को सागर के युवा नेता आकाश सिंह राजपूत के सहयोग से संभव बनाया गया है।
27 अप्रैल को इंदौर में प्लेयर ड्राफ्टिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद सागर में प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू होगा।

महिला एवं पुरुष दोनों की ट्रायल्स 12 और 13 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 14, 15 और 16 मई को चयनित खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। युवतियों के चयन में आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक तथा युवकों के लिए यह आयु सीमा 19 वर्ष से 22 वर्ष तक है। जिन्हें रॉ टैलेंट में चुना जाएगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्रायल में मौका दिया जाएगा

इस दौरान 6 टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें से 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन ऑफिशियल सेलेक्टर्स द्वारा किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बुंदेलखंड बुल्स टीम का हिस्सा बनेंगे और उन्हें MPL के आगामी सीजन में भाग लेने का मौका मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स – Instagram और Facebook – से जुड़े रहें।

https://www.facebook.com/share/1ACQTpo4RT/?mibextid=wwXIfr

https://forms.gle/14gXVH3uQKPc49Lp8

जानकारी या पूछताछ के लिए संपर्क करें:
1. 70495 59681
2. 98939 91808