Sunday, December 21, 2025

छोटे से विवाद ने छीना पिता का जीवन, बेटे ने लाठी से कर दी हत्या !

Published on

छोटे से विवाद ने छीना पिता का जीवन, बेटे ने लाठी से कर दी हत्या !

जैसीनगर। जैसीनगर थाना अंतर्गत गेहूंरास बुजुर्ग गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://www.facebook.com/share/v/16W5NWYKcj/

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रामबाबू यादव (35 वर्ष) रात को खाना खा रहा था। इस दौरान उसने अपने 6 वर्षीय बेटे ऋषिराज से आम खाने को कहा। जब उसकी मां ने बताया कि आम नहीं हैं, तो रामबाबू गुस्से में आ गया और उसने अपने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता हरिनारायण यादव (60 वर्ष) को रामबाबू ने सिर में लाठी मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामबाबू नशे का आदी है और उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से उसकी पत्नी एक साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। हालांकि उसका बेटा और बेटी अब भी गांव में उसके साथ ही रहते थे।

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। जैसीनगर थाने के एएसआई हरिनारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Latest articles

सागर पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस जप्त किये

सागर। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस...

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की कार्यवाही

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की...

सागर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित

सागर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित सागर। कलेक्टर  संदीप जी....

More like this

सागर पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस जप्त किये

सागर। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस...

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की कार्यवाही

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की...