होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

छोटे से विवाद ने छीना पिता का जीवन, बेटे ने लाठी से कर दी हत्या !

छोटे से विवाद ने छीना पिता का जीवन, बेटे ने लाठी से कर दी हत्या ! जैसीनगर। जैसीनगर थाना अंतर्गत गेहूंरास बुजुर्ग ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

छोटे से विवाद ने छीना पिता का जीवन, बेटे ने लाठी से कर दी हत्या !

जैसीनगर। जैसीनगर थाना अंतर्गत गेहूंरास बुजुर्ग गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RNVLive

https://www.facebook.com/share/v/16W5NWYKcj/

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रामबाबू यादव (35 वर्ष) रात को खाना खा रहा था। इस दौरान उसने अपने 6 वर्षीय बेटे ऋषिराज से आम खाने को कहा। जब उसकी मां ने बताया कि आम नहीं हैं, तो रामबाबू गुस्से में आ गया और उसने अपने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता हरिनारायण यादव (60 वर्ष) को रामबाबू ने सिर में लाठी मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

RNVLive

घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामबाबू नशे का आदी है और उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से उसकी पत्नी एक साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। हालांकि उसका बेटा और बेटी अब भी गांव में उसके साथ ही रहते थे।

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। जैसीनगर थाने के एएसआई हरिनारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Total Visitors

6187548