रामनवमी पर बम्होरी माफी से निकली विशाल बाइक रैली, गूंज उठा पूरा क्षेत्र “जय श्री राम” के नारों से

रामनवमी पर बम्होरी माफी से निकली विशाल बाइक रैली, गूंज उठा पूरा क्षेत्र “जय श्री राम” के नारों से

सागर । जिले के बंडा क्षेत्र स्थित बम्होरी माफी गांव से रामनवमी के पावन अवसर पर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति में रंग दिया। यह रैली स्थानीय हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर 15 से अधिक गांवों से होते हुए निकली।

जय श्री राम के जयकारों से गूंजता हुआ यह जनसैलाब हिंदू एकता और श्रद्धा का प्रतीक बन गया। रैली में शामिल श्रद्धालु पूरे मार्ग में जयघोष करते हुए रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास और गौरव के साथ मना रहे थे। यह रैली रानीपुरा, घुरेटा, झारई, सलमपुरा, धामोनी, टपरा, तालपोंह, बजरेड़ा, कनेरा, बिचपुरी, कलराहों, सलैया कलां, सेसई साजी, रमपुरा और बरखेड़ा होते हुए पुनः बम्होरी माफी पर सम्पन्न हुई।

विशेष रूप से रैली धामोनी के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल पर पहुँची, जहाँ भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था की गई, जिसके लिए हिंदू संगठनों ने प्रशासन का आभार जताया। रैली लगभग 1 किलोमीटर लंबी थी और इसमें हजारों भक्त शामिल हुए।

इस अवसर पर जनक सिंह लोधी सेसई साजी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,आज हम सभी हिंदू भाई एकजुट होकर यह संकल्प लें कि प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव संगठित रहेंगे।”
इस रैली में शामिल दरयाव सिंह, युवराज सिंह, रामपाल सिंह,नितेश सिंह, हरदेव सिंह, रामकृष्ण सिंह ,राजा विश्वकर्मा,बैजनाथ सिंह, रामप्रसाद सिंह, भोपाल सिंह, हरदयाल सिंह, सीताराम सिंह, प्रेम सिंह, तिलक सिंह, भगवान सिंह, पूर्व सरपंच प्ररान सिंह, आदि मौजूद रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top