होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन की 270 वी जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन की 270 वी जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सागर। होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सर सैमुअल हेनीमैन के 270 वे जन्म दिवस पर एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन सागर के समस्त होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा किया गया शिविर श्री झूलेलाल हाई स्कूल सिंधी कैंप में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया।
शिविर का उद्घाटन सिंधी समाज के वरिष्ठ माधवमल हसरेजा, मोहनलाल सौम्या झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील लहरवानी, डॉक्टर अशोक बुधवानी, पार्षद प्रतिनिधि कैलाश हासानी, सचिन तलरेजा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें सागर नगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे शिविर में सागर नगर के होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित डॉ अतुल ताम्रकार डॉ काजी वसीम उद्दीन डॉ विकास पटेल डॉक्टर भूपेंद्र यादव डॉक्टर लखन पटेल
एवं विशेष सहयोग महिला होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा किया गया डॉ शिल्पा ताम्रकार डॉ पायल नान वानी डॉ रश्मि कुशवाहा डॉ शीतल गुप्ता डॉक्टर वंदना डॉ शिल्पा जुनेजा आदि ने विशेष सहयोग कर अपनी सेवाएं दी एवं REPL होम्योपैथिक कंपनी के द्वारा दवा का वितरण कराया एवं ब्लैड शुगर की जांच की गई, शिविर में लगभग 240 मरीज देखे गए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top