बड़ी मात्रा में कार से अवैध शराब के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

बड़ी मात्रा में कार से अवैध शराब के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

सागर।  मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि एक सफेद रंग की मारूति स्विफ्ट कार क एमपी 07 सीडी 7969 से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन की जा रही है जो जैसीनगर रोड तरफ से सागर आ रही है जो मुखबिर की सूचना से अवगत कराये जाकर हमराह स्टॉफ के मसानझिरी रोड पर ‘चैकिंग लगाई जो कुछ समय बाद जैसीनगर रोड तरफ से एक सफेद रंग की की मारूति स्विफ्ट कार क एमपी 07 सीडी 7969 आती दिखी जिसे स्टॉफ की मदद से रोका गया और ड्राईबर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछां जिसने अपना नाम राजा पिता दयाराम पटैल उम्र 31 साल नि० बीडी कॉलौनी बाघराज वार्ड सागर एवं ड्राईबर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछां जिसने अपना नाम नीरज पिता नरेन्द्र पटैल उम्र 24 साल नि० पिपरिया पंतनगर वार्ड सागर का होना बताया बाद समक्ष गवाहन कार की तलासी ली गई जो कार की डिक्की में 09 कार्टून की पेटी रखी थी जिनको खोलकर चेक किया जो जिनमें प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव देशी मसाला शराब के भरे रखे थे जो कुल शराब 450 पाव (81 लीटर) थी। उक्त व्यक्तियों से अधिक मात्रा में शराब रखने एवं परिवहन के संबंध में लायसेंस का होना पूंछा जो नही होना बताया। आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त कार क एमपी 07 सीडी 7969 की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. राजा पटैल उम्र 31 साल (कुल अपराध-04) 01.अप क 749/2015 धारा 13 जुआ एक्ट 02. अप क 285/2018 धारा 294,323,506,34 भादवि 03. अप क 463/2020 धारा 294,336, 506,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट 04. अप क 394/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि ।

02. नीरज पटैल उम्र 24 साल (कुल अपराध-01) 01. अप क 372/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर प्रमोद बागरी 04. आर अंचल सेन 05. आर पवन सिंह 06. आर लखन गंधर्व 07. आर गुड्डू शर्मा 08. आर मंजीत सिंह।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top