साप्ताहिक राशिफल : जाने इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका राशिफल क्या कहते है आपके सितारे
मेष (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। जातक के कार्यों में थोड़ी चुनौतियाँ बनी रह सकती है। स्वास्थ्य पर ध्यान बनाये रखे थोड़ी सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधित परेशानी को दे सकती है। इस बीच थोड़ा सूझ-बूझ से कार्य करे। अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचे नही तो लडाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। सरकारी सेवा में लगे जातकों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करे। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकते है यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
वृष (Taurus) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी मिला-जुला रहेगा जहाँ एक तरफ सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है वही दूलरी तरफ अधिक खर्च के कारण मानसिक तनाव का भी सामना जातक को करना पड़ सकता है। जातक अपनी सक्रियता एवं दूर-दृष्टि से कई विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक इस सप्ताह थोड़ी सावधानी बनाये रखें। किसी प्रकार की अनावश्यक कार्य-योजनाओं में न उलझे, नही तो जातक को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। बौद्धिक कार्यों में लगे जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जातक के कार्यों में विलम या अन्य तरह की परेशानियाँ आ सकती है सावधानी बनाये रखें।
मिथुन (Gemini) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय हो सकते है जो जातक को तनाव दे सकते है। कार्य-व्यापार में लगे जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में अन्य तरह की परेशानियाँ आ सकती है। जातक को तनाव या दबाव दे सकती है। इस सप्ताह बाजार एवं शेयर मार्केट में बहुत सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे नही तो हानि का सामना जातक को करना पड़ सकता है। सरकारी सेवा में लगे जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। गणेश जी की पूजा से राहत मिल सकती है।
कर्क (Cancer) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक के कार्यों में व्यवधान एवं चुनौतियाँ आ सकती है जिससे जातक तनाव या दबाव महसूस कर सकता है। निरंतर सक्रियता के बाद भी चुनौतियाँ बनी रह सकती है। कार्य विस्तार में चुनौतियाँ आ सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण मन थोड़ा अशांत हो सकता है। कई तरह की कार्य-योजनाये समय से पूरा न होने के कारण चुनौतियाँ बढ़ सकती है जिससे जातक तनाव या दबाव महसूस कर सकता है। घर-परिवार में भी आपसी ताल-मेल में परेशानी आ सकती है, सावधानी बनाये रखे।
सिंह (Leo) – (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग मिला-जुला रहेगा यद्यपि सूर्य की स्थिति थोड़ा अनुकूल होने से जातक के कार्यों में चुनौतियाँ एवं व्यवधान कम आ सकते है लेकिन कार्य की अधिकता एवं जिम्मेदारियाँ जातक को तनाव दे सकती है। जातक अपनी सूझ-बूझ से कई महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर ला सकता है जिससे चुनौतियाँ कम हो सकती है और जातक के कार्यों को गति मिल सकती है। इस सप्ताह सरकारी सेवा में लगे जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी सक्रियता से स्थितियों को अनुकूल बनाने से सफल हो सकता है।
कन्या (Virgo) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग मिला-जुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर उत्साहित बना रह सकता है लेकिन कुछ कार्यों में परेशानियाँ एवं व्याधान आने से तनावपूर्ण स्थितियाँ जातक के लिए बनी रह सकती है। जातक अपनी सक्रियता एवं कुशलनीति से स्थितियों को अनुकूल बना सकता है जिससे जातक को राहत मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जुला रह सकता है। जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा एवं शुक्र का मंत्र करने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है।
तुला (Libra) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य भी जातक का साथ दे सकता है। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है एक-दूसरे के प्रति विश्वास जाग्रित हो सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। घूमने-फिरने एवं विदेश यात्रा का भी सुख जातक को मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केंट में पूंजी निवेश करने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शुक्र का मंत्र एवं किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते हैं। अनेक तरह की चुनौतियों को अपनी सूझ-बूझ एवं परिश्रम से जातक पटरी पर ला सकता है। घरेलू सुख-सुविधाओं में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी प्रतियोगिता में जातक के सफल होने का योग बन सकता है। कार्य-व्यापार में भी जातक अपनी सक्रियता से उन्नति कर सकता है। अध्ययन अध्यापन में लगे जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल सकता है।
धनु (Sagittarius) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा यद्यपि संघर्ष की अधिकता रह सकती है लेकिन जातक अपनी दूर-दृष्टि से कई तरह के चुनौतीपूर्ण कार्यों को अनुकूल बनाने या पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। निरंतर सक्रियता एवं कार्य-योजनाये जातक को गतिशील बना सकती है इसलिए जातक सक्रिय बना रहे। धर्म-कर्म में भी जातक की रूचि बढ़ सकती है। इस सप्ताह जातक को खूब परिश्रम करना पड़ सकता है लेकिन इस परिश्रम से जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन जातक अपने परिश्रम से खेल-प्रतिस्पर्धा में विजय प्राप्त कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिला-जुला रहेगा। सोच-समझकर ही पूंजी निवेश करे।
मकर (Capricorn) – (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। धीरे-धीरे शनि की शाढ़े-शाती उतर जाने के कारण जातक अधिक सक्रिय हो सकता है। जातक अपनी कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। निरंतर परिश्रम और सक्रियता जातक को अधिक कार्य-कुशल बना सकती है और जातक कई महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है पूंजी निवेश करने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कुंभ (Aquarius) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल बना रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के दूर चले जाने के कारण जातक राहत महसूस कर सकता है। शनि की शाढ़े-शाती धीरे-धीरे कम होने से जातक थोड़ा राहत महसूस करने लगेगा। इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार देने का अवसर जातक को मिल सकता है। जामीन-जायदाद एवं ठेकेदारी में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। जातक यदि सक्रिय बना रहेगा तो अधिक लाभ कमाना में जातक को सफलता मिल सकती है। सरकारी सेवा में लगे जातक यदि दूर-दृष्टि से काम लेंगे तो प्रमोशन या अच्छे स्थान पर नियुक्ति पा सकते है।
मीन (Pisces) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा। जातक अपनी सक्रियता से कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन कुछ परेशानियाँ एवं चुनौतियाँ जातक पर दबाव बनाये रख सकती है। घरेलू कार्य-योजनाओं में भी जातक को सफलता मिल सकती है लेकिन थोड़ा परिवारिक मत-भेद के कराण जातक को चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। घर मे कोई मंगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जुला रहेगा सोच-समझकर पूंजी निवेश करें।