सानौधा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार दंपती की मौत
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब गढ़ाकोटा से सागर की ओर आ रहे एक ट्रक ने भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्राली अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्राली असंतुलित हो गई और 29 वर्षीय उमाशंकर विश्वकर्मा व उनकी पत्नी सुमन विश्वकर्मा ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर और ट्रक के बीच फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने किया मार्ग कायम, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसआई मुलायम सिंह मरावी ने बताया कि हादसे के बाद मार्ग कायम कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।