छतरपुर टीआई सुसाइड केस: प्रेम-प्रसंग का खुलासा, प्रेमिका और युवक हिरासत में
छतरपुर। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में प्रेम-प्रसंग का एंगल सामने आया है, जिसके बाद सोनू सिंह परमार और प्रेमिका आशी सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। आत्महत्या के बाद से दोनों फरार थे।
जांच में पता चला है कि टीआई 25 वर्षीय आशी राजा से शादी करना चाहते थे। उन्होंने आशी के लिए पुलिस लाइन के पास एक घर किराए पर दिलवाया था। इधर, सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच ओरछा रोड थाने में चल रही है और अब तक 10-15 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
गौरतलब है कि 6 मार्च को टीआई अरविंद कुजूर ने पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय घर में उनका केयरटेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था, जिसने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।