तालाब में डूबने से तीन की मौत, होली की खुशियां बदलीं मातम में

तालाब में डूबने से तीन की मौत, होली की खुशियां बदलीं मातम में

मैहर के खरमसेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खंभा तालाब में नहाने गए दो नाबालिग बच्चों और एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, चार नाबालिग बच्चे तालाब में नहा रहे थे, जबकि पास में एक युवक भैंस चरा रहा था। नहाने के दौरान चारों बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख युवक तुरंत तालाब में कूद पड़ा। उसने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन जब वह बाकी दो बच्चों को बचाने गया, तो वह खुद भी पानी में डूब गया।

इस हादसे में शिवांशु केवट (14), भागवत केवट (10) और दिलीप उर्फ गुड्डू द्विवेदी (28) की मौत हो गई।

होली की खुशियां मातम में बदलीं

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। होली के रंग खेलने के बाद बच्चे तालाब में नहाने गए थे। अगले दिन भी रंग खेलने की तैयारियां थीं, लेकिन इस हादसे ने माहौल गमगीन कर दिया। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन मर्चुरी भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेले तालाब में न जाने दें और जल स्रोतों के पास विशेष सावधानी बरतें।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top