सागर शहर में कोई बंद नही, व्यापारी खोले प्रतिष्ठान- व्यापारी महासंघ

शहर में कोई बंद नही, व्यापारी खोले प्रतिष्ठान- व्यापारी महासंघ

सागर। व्यापारी महासंघ ने एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ कहा है की शहर में बंद जैसा आज कुछ नही न कोई सहयोग किया जाएगा, व्यपारी अपने प्रतिष्ठान खोले, कल क्योंकि रंगपंचमी है जिसकी खरीदारी ग्राहक करेंगे।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शिखर कोठियां ने बताया है की हम व्यापारियों को किसी की निजी लड़ाई बुराई से कोई सरोकार नही हम छोटे बड़े व्यापारियों नेक लोगो के साथ खड़े हैं, चुकी कथित रूप से बंद का आह्वान सोशल मीडिया के माध्यम से सुनने में आया है जिसका में खंडन कर श्रीमान कलेक्टर महोदय एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह करता हूँ कि हम व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे और उस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो कथित बंद कराने वालों पर कार्यवाई की जाए।

इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बताया कि आये दिन कोई न कोई बाजार बंद कराने की बात करने लगता है कोई भी सोषल मीडिया पर पोस्ट डालने लगता है प्रशासन/पुलिस को कार्यवाई करनी चाहिए, अगर किसी को कोई समस्या है तो उच्च अधिकारियों नेताओ के पास जाए न कि बाजार को बंद कराने में जुटे क्योंकि हम व्यापारी अनेक समस्याओं से गुजर रहे हैं ऊपर से बंद होता है तो काफी दिक्कत होती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top