रहली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद आ रहा सामने
सागर (रहली): शनिवार दोपहर रहली में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।
बेटी ने देखा फंदे से झूलते पिता
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र पिता दौलत साहू (34) शनिवार को घर पर थे। सुबह परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर चले गए थे। इसी दौरान जितेंद्र ने घर की छत पर बने बाथरूम में फांसी लगा ली। दोपहर करीब 1:15 बजे उनकी बेटी छत पर पहुंची, तो पिता को फंदे पर झूलते देखा। उसने तुरंत परिवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
पत्नी चार महीने से मायके में थी
मृतक के छोटे भाई ललित साहू ने बताया कि जितेंद्र की शादी 8 साल पहले हुई थी और उनके एक बेटा व एक बेटी हैं। ललित के मुताबिक, जितेंद्र की पत्नी पिछले चार महीने से मायके में थी और हाल ही में बेटी रुपम परीक्षा देने के लिए घर आई थी।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
ललित ने आरोप लगाया कि भाभी और भाई के बीच अक्सर विवाद होते थे। एक बार विवाद के दौरान भाभी ने भाई को जूता मार दिया था और ससुराल वाले भी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। ललित का मानना है कि इसी मानसिक तनाव के चलते जितेंद्र ने यह कदम उठाया।
पुलिस कर रही जांच
रहली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।