होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता को समक्ष में सुना, शिकायतों का किया निराकरण

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता को समक्ष में सुना, शिकायतों का किया निराकरण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता को समक्ष में सुना, शिकायतों का किया निराकरण
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया गया । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आरती यादव , अभिनव जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निराकरण कराया और  मौके पर निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिकायत कर्ताओं से  विस्तार से उनकी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने एसडीम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायत को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का उचित निराकरण भी किया जा सकेगा।

RNVLive

Total Visitors

6190077