जानलेवा हमला करके भागे आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा गया जेल
सागर। दिनांक 08/03/25 को फरियादी मोती पिता उनम सिंह लोधी उम्र 39 साल निवामी थाना विनायका के ग्राम कोटरा ने आरोपियो सोहन लोधी, प्रदीप लोधी, मेघराज लोधी, सत्यभान लोधी, चंदन लोधी और दारासिंह लोधी सभी निवासी ग्राम कोटरा के विरूद्ध प्रातः 7 बजे हत्या करने की नियत से एक राय होकर कुल्हाड़ी डंडो से मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचाने की रिपोर्ट की थी जो धाना विनायका में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 20/25 धारा 190, 191(2), 191(3) 296, 115(2), 118(1), 109 बीएनएस कां पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 08/03/25 आरोपी सोहन लोधी चंदन लोधी, दारासिंह उर्फ गोवर्धन लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार सहवाल जी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर संजीव उइके जी के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बण्डा श्रीमति शिखा सोनी जी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के घटना के आरोपी प्रदीप पिता चंदन सिंह लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटरा का राजा विलहरा में दिनांक 28/09/25 को मिला जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना विनायका लाया गया पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाकर आज दिनांक 29/03/25 को माननीय न्यायालय बण्डा में पेश कर जेल भेजा गया शेष फरार आरोपियो मेघराज लोधी, सत्यभान लोधी की तलाश की जा रही है।
आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र विश्वकर्मा, का. सउनि ओपी सिंह राजपूत. प्र.आर. 189 बादल यादव, प्र. आर. सौरभ रैकवार प्र.आर.515 बीरेन्द्र, आर.816 प्रमोद, आर. 1534 आशीष, म.आर.517 राखी का विशेष योगदान रहा।