टीआई अरविंद कुजूर का सुसाइड : पार्थिव शरीर सागर पहुंचा, शोक सभा में भावुक हुए डीआईजी
छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक निवास सागर ले जाया गया। अंतिम दर्शन के दौरान पत्नी उनका सिर रखकर बिलखने लगीं, यह देख वहां मौजूद डीआईजी ललित शाक्यवार भी भावुक हो गए। सागर पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, प्रेम प्रसंग की भी जांच
गुरुवार शाम टीआई अरविंद कुजूर ने छतरपुर के पेप्टेक टाउन स्थित अपने घर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस इस घटना की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आशी राजा नाम की महिला से पूछताछ की, जिसे देर रात पुलिस लाइन के पास सैफरन लॉज इलाके से हिरासत में लिया गया। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कुजूर ने आशी राजा को एक कार भी गिफ्ट की थी।
सागर पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
सागर पुलिस लाइन में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा, छतरपुर विधायक ललिता यादव सहित कई लोग शामिल हुए। यहां पुलिस ने कुजूर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, और विधायक ललिता यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोबाइल और रिवॉल्वर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा, “अरविंद कुजूर सवा साल से कोतवाली थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने एसपी से छुट्टी मांगी थी, जिसे स्वीकृति भी मिल गई थी। संभव है कि वे मानसिक तनाव में थे।” एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
परिवार की स्थिति और अंतिम बातचीत
अरविंद कुजूर की पत्नी और दो बेटियां (12 और 8 साल) सागर में रहती हैं। उनके छोटे भाई अलमजोर कुजूर ने बताया कि माता-पिता भी छत्तीसगढ़ से सागर पहुंच गए हैं। घटना के समय कुजूर के घर पर उनका केयरटेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था।
सुसाइड से पहले उन्होंने किसी से फोन पर बात की थी और कहा था, “मैं खुद को गोली मार लूंगा।” इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब प्रदीप ने दरवाजा नहीं खुलते देखा तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सबसे पहले सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घटना की जानकारी एसपी को दी गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें निजी जीवन से जुड़ी संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।