बैंक शाखाओं के समक्ष अनधिकृत पार्किंग पर सख्त निर्देश

Sagar : बैंक शाखाओं के समक्ष अनधिकृत पार्किंग पर सख्त निर्देश

सागर। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर  संदीप जी आर ने सख्त निर्देश जारी  हैं। प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विभिन्न बैंक शाखाओं के सामने अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा है। विशेष रूप से वृद्धजनों एवं दिव्यांग नागरिकों को बैंक शाखाओं में प्रवेश एवं निकास के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी बैंक जिला समन्वयकों एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनकी शाखा के मुख्य द्वार के समक्ष किसी भी प्रकार का वाहन पार्क न हो। इसके साथ ही, बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।

निर्देशों का कड़ाई से करें पालन

सभी शाखा प्रबंधक अपने परिसर के आसपास स्पष्ट रूप से नो पार्किंग संकेतक लगवाएं, शाखा के कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि वे शाखा के सामने अनधिकृत पार्किंग की अनुमति न दें, यदि कोई व्यक्ति बार-बार उल्लंघन करता है तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।

किसी भी शाखा द्वारा इस निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो कलेक्टर के आदेशानुसार संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी बैंक प्रबंधक उक्त निर्देशों का तत्काल प्रभाव से कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top