चना, मसूर, सरसों का पंजीयन तिथि 17 मार्च तक सभी किसान भाई अपना पंजीयन कराएं और सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम का लाभ उठायें

चना, मसूर, सरसों का पंजीयन तिथि 17 मार्च तक
सभी किसान भाई अपना पंजीयन कराएं और सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम का लाभ उठायें 
सागर। भारत सरकार की प्राईज सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25, (विपणन वर्ष 2025-26) के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर, सरसों के लिए पंजीयन कार्यवाही 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। 
 किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक  राजेश त्रिपाठी ने बताया सागर जिले में गेंहूँ का पंजीयन कार्य जिन केंद्रों पर किया जा रहा है उन ही केंद्रों पर चना, मसूर, सरसों का भी पंजीयन कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में 108 पंजीयन केंद्रों पर गेहँॅू, चना, मसूर,सरसों, का पंजीयन कार्य 17 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने सभी किसान भाईयों से अपील की पंजीयन से शेष रहे सभी किसान भाई अपना पंजीयन अविलब कराये और सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का लाभ उठायें।
 पंजीयन की निःषुल्क व्यवस्था के तहत स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान एप के माध्यम से ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों द्वारा (सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी) पंजीयन सषुल्क पचास रूपये देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी सषुल्क पंजीयन करा सकेंगे। कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषकों से अपील की गई है कि अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर, को लिंक अवश्य रूप से करा लें।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top