जनहितैषी बजट के लिए भोपाल पहुंचकर सीएम का आभार जताया
विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में पहुंचे थे भाजपाई
सागर। मप्र विधानसभा में नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश होने के बाद नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को बधाई दी। इस बजट को जन हितैषी और सभी वर्ग के उत्थान के साथ प्रदेश के विकास के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि आने वाले दशकों में मप्र इस आधार पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। बुधवार को विधायक प्रदीप लारिया के साथ सागर ग्रामीण मंडल भाजयुमो के अध्यक्ष धर्मेद्र कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास पर डॉ.यादव से चर्चा कर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान सागर के विकास पर भी सीएम से चर्चा की। विधायक लारिया ने कहा कि प्रदेश में डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसमें किसानों, महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में युवावर्ग भी लोक कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। जिला भाजपा के युवा नेता धर्मेंद्र कुशवाहा ने सीएम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से सागर जिले के हजारों बेरोजगारों को कई सेक्टरों में नौकरियां मिलने की उम्मीद जगाई है। साथ ही नए बजट में भी सागर में कई विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि वे सागर क्षेत्र में औद्योगिकीकरण की दिशा में और नीतियां बनाएं ताकि दशकों तक पिछड़े इस क्षेत्र का विकास हो सके। मुख्यमंत्री ने विधायक लारिया और अन्य पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे सागर सहित समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए आगे भी कई योजनाओं के साथ युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में काम करेंग।इस दौरान नपा मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, पार्षद बलवंत ठाकुर, राजा रिछारिया, डालचंद कुशवाहा, शिवराज यादव सरपंच, आदि लोग उपस्थित रहे