सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए

सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए

सागर। लंबे समय से कान्हा बेकरी की शिकायतें सामने आने के बाद कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम श्रीमती अदिति यादव द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम के साथ कटरा, परकोटा स्थित खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम कान्हा बेकरी (परकोटा, कटरा बाजार) पहुँची व दुकान का निरीक्षण किया एवं सैंपलिंग कराई गई। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती आदिती यादव, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बता दें इस बेकरी में खाद्य सामग्री बगैर डेट के भी धड़ल्ले से बेची जा रही थी जिसकी शिकायत प्रशासन को की गई थी, बीते दिनों परकोटा पर टीम ने छापामार कार्यवाई करते हुई ऋषि पेटिस की गोदाम दुकान पर छापे मारे थे जहाँ गंदगी का अंबार मिला था और 7 सैम्पल भरे गए थे जो जाँच हेतु भोपाल भेजे गए हैं।
लोगो से अपील है कि खाद्य सामग्री डेट और गुणवत्ता देखकर ही ले अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top