स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड : पुलिस ने 8 स्थानों पर छापेमारी कर 3 युवक और 4 युवतियों को हिरासत में लिया

स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड : पुलिस ने 8 स्थानों पर छापेमारी कर 3 युवक और 4 युवतियों को हिरासत में लिया

छतरपुर में बुधवार शाम अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। निर्भया पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की।

8 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौधरी ने बताया कि स्पा सेंटर और देह व्यापार से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिस ने पन्ना रोड, सागर रोड और डेरी रोड स्थित 8 संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा।

3 युवक और 4 युवतियां हिरासत में

इस कार्रवाई का नेतृत्व निर्भया मोबाइल की उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने किया। छापेमारी के दौरान 3 युवक और 4 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और जांच अभी जारी है।

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हिरासत में लिए गए लोगों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top