होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.70 लाख की धोखाधड़ी और कटर से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.70 लाख की धोखाधड़ी और कटर से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार सागर: पुलिस ने दो अलग-अलग ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.70 लाख की धोखाधड़ी और कटर से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सागर: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 02 लाख 70 हजार 574 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी और कटर से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला: 2.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी

फरियादी प्रदीप पिता स्व. रतनचंद्र जैन (44), निवासी सुबेदार वार्ड, सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी पंकज हरजानी ने उनकी दुकान से लोहा का सरिया खरीदा, लेकिन न तो माल लौटाया और न ही भुगतान किया। इसके बजाय, आरोपी ने माल कहीं और बेचकर धोखाधड़ी की।

RNVLive

शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पंकज पिता विष्णु कुमार हरजानी (निवासी संतकवर राम वार्ड, सागर) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जमानती वारंट जारी किया गया।

दूसरा मामला: कटर से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 1400/2024 के तहत धारा 119 (1), 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस में फरार आरोपी मोन्टी उर्फ विपिन पिता गणेश साहू (35), निवासी मोहन नगर वार्ड, सागर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

RNVLive

इन दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर), उपनिरीक्षक ललित बेदी, प्रआर अरुण मिश्रा, प्रआर प्रमोद बागरी, आरक्षक अंचल, पवन सिंह, प्रेम कुमार और नगर रक्षा समिति सदस्य गौरव सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Total Visitors

6192298