एसडीएम के निर्देशन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बेकरी सील, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

एसडीएम के निर्देशन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बेकरी सील, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

बीना। एसडीएम विजय डेहरिया के मार्गदर्शन में खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान एक बेकरी को सील किया गया, जबकि एक दुकान से पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

स्टेशन रोड पर पाव भाजी दुकान से घरेलू सिलेंडर जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित श्रीनाथ पाव भाजी दुकान पर जब जांच टीम पहुंची, तो वहां किचन में पांच घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए। खाद्य विभाग ने इन्हें जब्त कर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी गगन चौकसे को सौंप दिया, जो आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा दुकान में एक्सपायरी डेट का सॉस मिलने पर सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

गांधी वार्ड में वंशिका बेकरी सील
इसके बाद टीम ने गांधी वार्ड सिंधी कॉलोनी स्थित वंशिका बेकरी पर छापा मारा, जहां सफाई व्यवस्था मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। बेकरी में नमकीन, बिस्किट, बूंदी, पाव, ब्रेड सहित करीब 25 किलो एक्सपायरी और बिना डेट वाली खाद्य सामग्री मिली। जांच टीम ने इन सभी वस्तुओं को जब्त कर बेकरी को सील कर दिया। इसके अलावा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

बिना लाइसेंस संचालन पर कार्रवाई
जब बेकरी संचालक से लाइसेंस मांगा गया, तो केवल रजिस्ट्रेशन दिखाया गया। आवश्यक दस्तावेज न होने और अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बेकरी को सील कर दिया।

इस कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top