निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश

निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने वाला है इसलिए नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को अपने संपत्तिकर, जलकर, दुकानों का किराया, कचड़ा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क आदि जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए 15 मार्च शनिवार एवं 16 मार्च रविवार को भी करों की राशि जमा करने हेतु कैश काउंटर खोले जाएं तथा 31 मार्च तक लगातार अवकाश के दिनों में भी नगर निगम कार्यालय में सभी कैश काउंटर प्रतिदिन की तरह ही खोले जाएं।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के समाप्त होने के लिए कुछ ही दिन शेष हैं 31 मार्च के बाद नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को पेनाल्टी राशि के साथ अपना कचरा गाड़ी का बिल जमा करना होगा तथा 31 मार्च तक संपत्तिकर की राशि जमा न करने पर शासन नियमानुसार संपत्ति कर की दोगुनी राशि जमा करना होगी, इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं दी जाएगी ।
निगमायुक्त ने सभी बकायादारों से करों की राशि जमा करने की अपील की- नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी बकायादारों से अपील की है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व 31 मार्च तक संपत्तिकर,कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क, जलकर, दुकानों का किराया सहित अन्य कर आवश्यक रूप से जमा कर सहयोग प्रदान करें ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top