जिले की मदिरा दुकानों का ई-टेंडर उत्पादन रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल को निष्पादन किया गया

जिले की मदिरा दुकानों का ई-टेंडर उत्पादन रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल को निष्पादन किया गया

सागर। जिले की समस्त 104 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के गठित 01 एकल समूह का निष्पादन आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु दिनांक 01.04.2025 से दिनांक 31.03.2026 तक की अवधि के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 5,11,18,97,919/- पर ई-टेण्डर (ई-टेण्डर कम ऑक्शन) के माध्यम से किये जाने पर 8 एवं 9 मार्च को कलेक्टोरेट सभाकक्ष सागर में ई-टेण्डर (ई-टेण्डर कम ऑक्शन) के माध्यम से किये जाने पर रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल का सर्वाधित ऑफर रूपये 5,32.00.99,999/- का प्राप्त हुआ जो गतवर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य 4,25,99,14,914 / की तुलना में 24.89 प्रतिशत तथा शासन द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य का 4.07 प्रतिशत अधिक का होने से प्राप्त निर्देशानुसार जिला समिति द्वारा रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल के पक्ष में निष्पादन अंतिम किया गया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top