पालीथीन में लिपटी मिली लाश का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पालीथीन में लिपटी मिली लाश का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर: थाना बांदरी क्षेत्र में एनएच-44 धसान नदी पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पॉलिथीन में लिपटी मिली थी। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पहचान देवा बाल्मीकि (32) पिता दिलीप बाल्मीकि, निवासी शनीचरी चौकी के पीछे, गोपालगंज के रूप में की।

पुलिस ने मर्ग क्रमांक 16/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने पुष्टि की कि मृतक की मौत गनशॉट (बंदूक से गोली लगने) से हुई है। इस आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/25 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।

जांच में सामने आया पूरा मामला

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बांदरी पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया। जांच में सामने आया कि मृतक देवा बाल्मीकि अक्सर जतिन मौर्य के घर शराब पीने आता था और पैसों की मांग कर परेशान करता था।

इससे तंग आकर जतिन मौर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन जतिन मौर्य ने देवा बाल्मीकि को शराब पिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर अपनी लाइसेंसी 0.22 बोर रायफल से पीछे से सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद मृतक की लाश को पॉलिथीन में लपेटकर केटा कार (MP 15 CB 7263) से धसान नदी के पुल के पास फेंक दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, रायफल और कार जब्त

पुलिस ने इस मामले में जतिन उर्फ मोनू मौर्य (41), शेख इकबाल उर्फ इक्कू (50) और मो. परवेज उर्फ राजा (46), सभी निवासी सागर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के मेमो के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी 0.22 बोर रायफल और केटा कार (MP 15 CB 7263) जब्त कर ली गई है।

20 मार्च को पेश होंगे आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों को 20 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इनकी रही अहम भूमिका

इस हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी बांदरी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक मनोज वास्केल, सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार, राजेश तिवारी और आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, दीपक सोनी, देवेन्द्र यादव, विजय प्रताप, राहुल सोलंकी, जागेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

— रिपोर्ट: खबर क्रांति न्यूज चैनल

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top