आधार कार्ड मशीन चलाने के एवज़ में हवलदार ने माँगे 5 हजार रुपये, सागर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त  जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

छतरपुर के ट्रेप कार्यवाई

शिकायत- मनीष तिवारी पन्ना नाका जिला छतरपुर

आरोपी – सुरेंद्र कुमार राय,हवलदार डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर

घटनास्थल।- डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर।

रिश्वत राशि-5,000/- रुपये।

आवेदक।:_ डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर स्थित आवेदक के आधार कार्ड सेंटर को चलाने के बदले में आरोपी द्वारा 3000/-रुपये प्रतिमाह की रिश्वत मांग की गई थी,जिस पर दो माह के 6000/-रुपये में से 1000/- रुपये पूर्व में ही ले लिये गए, शेष 5000/-रुपये लेते हुये आरोपी आज दिनांक 11/03/25 को रंगे हाथों पकड़ा गया।

ट्रैपकर्ता निरीक्षक अभिषेक वर्मा लोकायुक्त सागर

ट्रेप दल सदस्य – निरीक्षक केपीएस बेन एवं सहयोगी कर्मचारी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top