कोटवारों को मिली शासकीय भूमि को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने कलेक्टर के निर्देश
सागर। कोटवारों को प्रदान की जाने वाली शासकीय सेवा भूमि को सभी एसडीएम, तहसीलदार सूचीबद्ध करें और उसकी सूची प्रस्तुत करें । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए।
कलेक्टर ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई कोटवार या उनके परिजनों द्वारा सेवा भूमि को खुर्द-बुर्द किया जाता है जिससे कि शासन को शासकीय भूमि की क्षति होती है। उन्होंने कहा कि कोटवारों को प्रदान की जाने वाली सेवा भूमि का कार्य कोटवारों के परिवार जनों का भरण पोषण करने के लिए होता है इसलिए इस भूमि को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का कार्य जिला प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि सभी कोटवारों को प्रदान की गई सेवा भूमि को सूचीबद्ध करें और सूची को जिला वरिष्ठ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि उस भूमि का विक्रय न हो सके ,और उसकी रजिस्ट्री भी न हो। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी भी कोटवार की सेवा भूमि का क्रय विक्रय होता है तो इसके लिए कोटवार के साथ संबंधित तहसीलदार दोषी होगा और इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सागर जिले में 1550 कोटवारों को 1641 सेवा भूमि प्रदान की गई है । जिन कोटवारों के पास बिल्कुल भी जमीन नहीं होती उनको शासन के द्वारा ₹8000 प्रति माह की राशि प्रदान की जाती है।