होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, कई तहसीलदारों को नोटिस

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, कई तहसीलदारों को नोटिस सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, कई तहसीलदारों को नोटिस

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण न करने और लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

इन अधिकारियों को मिला नोटिस

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से जारी नोटिस के अनुसार, जिन अधिकारियों को जवाब देने के लिए कहा गया है, वे इस प्रकार हैं—
✅ बंडा तहसीलदार महेंद्र चौहान
✅ नायब तहसीलदार बंडा श्रीमती ममता मिश्रा
✅ शाहगढ़ तहसीलदार ज्ञानचंद राय
✅ मालथौन तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह
✅ सागर ग्रामीण तहसीलदार
✅ देवरी तहसीलदार विकास सिंह भदौरिया
✅ बीना तहसीलदार सुनील शर्मा

RNVLive

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही का आरोप

राजस्व अधिकारियों को पहले ही फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि लक्ष्य के अनुसार फार्मर आईडी पंजीयन का कार्य पूरा नहीं किया गया। कई तहसीलदारों ने बीते दिनों में न्यूनतम कार्य किया, जिससे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अधिकारियों का यह कृत्य शासकीय सेवा में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है, जो कि सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अक्षम्य है।

RNVLive

सभी अधिकारियों को 10 मार्च 2025, शाम 4 बजे तक अपने स्पष्टीकरण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यदि वे संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Total Visitors

6188470