प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
सागर। पुलिस थाना मोतीनगर- फरियादिया श्रीमती मथुरा पति दुर्गा प्रसाद कोष्टी नि०संतकबीर वार्ड सागर ने एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का प्रस्तुत किया कि मेरे नाम से केशवगंज वार्ड सागर में मकान था मेरे मोहल्ले में रहने वाले नजमा खान, रहीश खान, अन्नू उर्फ अनीश एवं मनोज यादव जिनसे जान पहचान थी जो वर्ष 2016 में रहीश, मनोज यादव ने कहा कि 1000 वर्गा फुट का मकान मोमिनपुरा में दिला रहे है आप इस मकान को बेच दो तो इन लोगो ने मेरा मकान 10 लाख रूपये में बिकवा दिया इसके बाद इन लोगो ने मेरे नाम से विठ्ठलनगर सागर में 500 वर्ग फुट का प्लाट खरीदा जिसको बननाने के लिए मैंने 05 लाख रूपये दिये जो रहीश ने उक्त मकान को 09 लाख रूपये में अनीस खान के नाम से मुझसे धोखे से रजिस्ट्री करा दी एवं उसक मकान के रूपये नहीं दिये इसके बाद रहीश अपनी पत्नि को लेकर भाग गया जब मैने अन्नू से पूछां रहीश कहा है तो अन्नू और मनोज यादव ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420,120बी,504,506 भादवि का पाये जाने से थाना पर अपराध धारा 420,120बी, 504,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. रहीश पिता यासीन खान उम्र 42 साल 02. नजमा बी पति रहीश खान उम्र 45 साल दोनो नि० मंडीरोड महरौनी जिला ललितपुर उ.प्र. को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी गण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर प्रमोद बागरी 05. आर पवन 06. आर अंचल 07. मआर सिमरन 08. मआर दीक्षा ।