टेस्टिंग हो चुकी टाटा की पाइप लाइनों से होगा जलप्रदाय, नागरिक ले सकते हैं नल कनेक्शन
सागर। निगम के उपयंत्री राहुल रैकवार ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि मनोरमा कालोनी, क्रिश्चियन कालोनी, दुबे आटा चक्की क्षेत्र, गायत्री नगर कालोनी एवं शुभ एनक्लेव कालोनी में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा पाइप लाईन विस्तार का कार्य पूर्ण की जाकर टेस्टिंग की जा चुकी है।
अतः उक्त क्षेत्रों में बुधवार 12 फरवरी से जलप्रदाय टाटा प्रोजेक्ट द्वारा डाली गयी पाइप लाईन से किया जावेगा, नगर निगम की पाइप लाइनों से जलप्रदाय नही होगा। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन नगर निगम की पाइप लाईन से स्वीकृत हैं एवं जो नागरिक नल कनेक्शन कराना चाहते है वे अविलंब संबंधित क्षेत्र के टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन करा सकते हैं l