विश्वविद्यालय: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में 09 विद्यार्थियों का चयन, प्लेसमेंट एवं स्टार्ट-अप सेल द्वारा संवाद सत्र का आयोजन
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एवं स्टार्ट-अप सेल द्वारा 18 फरवरी 2025 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संवाद सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय के रंगनाथन भवन में किया गया. इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में सुब्रत कुमार मिश्रा, फील्ड प्लेसमेंट हेड, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा उनकी संस्था द्वारा चयनित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 09 विद्यार्थियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ संवाद सत्र में चर्चा की गई जिसमें उन्होंने फाउंडेशन के कार्य एवं भारतीय शिक्षा तथा उसके उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताया.
संस्था द्वारा सुश्री लवली बैद्य, सुश्री सुप्रिया पाठक, सैयद हाशिम, आकांक्षा सिंह, गौरव मिश्रा, राजवर्धन सिंह दांगी, वैष्णवी सावले, अपर्णा डोंगसरे एवं सुरभी मिश्रा का चयन छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में एसोसिएट रिर्सोस पर्सन के पद पर साढ़े चार लाख से पाँच लाख वार्षिक के सी.टी.सी. पर किया गया है. साथ ही विजय रिछारिया का चयन ई-साफ बैंक में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी – ग्रेड बी 1 के पद पर चार लाख से पाँच लाख वार्षिक सी.टी.सी. पर किया गया है.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने छात्रों के विभिन्न कंपनियों में चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि छात्रों को उद्योग से भी जोड़ना है, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. आयोजन में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि प्लेसमेंट सेल की संरक्षक एवं विश्वविद्यालय की कुलपति के प्रयासों के कारण ही यह सब संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल निरंतर अच्छे प्लेसमेंट के लिए तत्पर रहा है एवं इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. इस अकादमिक वर्ष आउटलुक ग्रुप, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, इसाफ बैंक, कारवाले डॉट काम, टाटा ए आई जी आदि कंपनियों द्वारा इस प्रकार की ड्राइव आयोजित की गयी है जिसमें तकरीबन 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
असिसटेंट प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. शालिनी चौइथरानी ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट एवं स्टार्टअप सेल द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों की सराहना की तथा अन्य विद्यार्थियों से भी प्लेसमेंट एवं स्टार्टअप सेल से जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम का सफल संचालन गुरू दामन, शोधार्थी, वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया. डॉ. बंसल एवं डा. चोइथरानी ने प्लेसमेंट हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सुब्रत कुमार मिश्रा एवं श्रीमती शिफा खान एवं प्लेसमेंट ड्राइव में पधारे प्रियंक श्रीवास्तव एवं अभिषेक झा के प्रति आभार ज्ञापित किया.