समर्पण दिवस कार्यक्रम के तहत मंत्री राजपूत ने जिला अध्यक्ष को सौंपी आजीवन समर्पण निधि
भाजपा राष्ट्र को समर्पित पार्टी है: गोविंद सिंह राजपूत
सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे है समर्पण दिवस कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए आर्थिक शुचिता एवं स्वावलंबन हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को आजीवन समर्पण निधि चेक के माध्यम से पार्टी को समर्पित की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा राष्ट्र को समर्पित पार्टी है जो सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं ने देश तथा प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है ।भाजपा राष्ट्रवाद ,सेवा और सुशासन के सिद्धांतों पर कार्य करने वाली पार्टी है इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी ने संगठन को मजबूत करने एवं सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आजीवन समर्पण निधि के लिए प्रभारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया एवं विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे ,वीरेंद्र पाठक, नेमी जैन, रूपेश यादव ,देवेंद्र फुसकेले विक्रम सोनी ,अंशुल सिंह परिहार, अभिमन्यु सोनी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।