होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में जान से खत्म करने के उद्देश्य से चाकू तलवारों से हमला करने वाले यह आरोपी गिरफ्तार हुए

जान से मारने की नियत से चाकू तलवार से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार सागर। घटना विवरण-दिनाँक 07.02.2025 ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

जान से मारने की नियत से चाकू तलवार से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण-दिनाँक 07.02.2025 को आहत फरियादी बादशाह पिता मुन्ना खान उम्र 29 साल नि० बीडी कालौनी बाघराज वार्ड सागर के मोतीनगर थाने में रिपोर्ट लेख कराई की- मेरी रियाज खान बगैरा से पुरानी बुराई चल रही है दिनांक 06.02.2025 को मैं अपने घर पर था करीब 10.00 बजे रात को रियाज खान आमिर खान, शहजाद खान मेरे घर के सामने बुरी बुरी गालिया दे रहे थे जो मैंने गालिया देने से मना किया तो रियाज खान ने चाकू मारा जो मुझे दाहिने हाथ की भुजा में लगा कटकर खून निकलने लगा तो मैं अपने घर के अंदर भागा तो मेरे पीछे रियाज खान, आमिर खान, शाहजाद खान ने घर के अंदर घुसकर मुझे जान बूझकर जान से मारने की नियत से रियाज ने चाकू मारा जो गर्दन पर दाहिने तरफ लगा कटकर खून निकलने लगा, आमिर खान ने तलवार मारी जो सिर में लगी कटकर खून निकलने लगा, शाहजाद खान ने चाकू मारा जो वाये आंख पास लगा कटकर खून निकलने लगा इतने मैं अरमान सिद्धकी लोहे की रॉड और सीबी ने डण्डा मारा जो पीठ पर लगा मूंदी चोट आई मैं चिल्लाया तो पडोस में रहने वाला सोहिल मंसूरी बचाने आया तो शहजाद ने सोहिल को चाकू मारा जो दोनो हाथो के पंजो में लगा कटकर खून निकलने लगा। सभी लोगा गालिया देते हुये भाग गये थे। फिर मैं व सोहिल पापा मुन्ना खान पडोसी सिद्धकी के साथ ईलाज कराने आया हू की रिपोर्ट पर अपराध क 125/2025 धारा धारा 331 (7), 109,296,115 (2), 118 (1), 3 (5) बीएनएस का  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस के अनुसार- दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. शहजाद पिता नबाव मंसूरी उम्र 29 साल 02. आमिर पिता नबाव मंसूरी उम्र 25 साल दोनो नि० बीडी कालौनी बाघराज वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू तलवार को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. शहजाद मंसूरी (कुल अपराध-01) 01.अप क 1170/2024 धारा 296,115 (2), 351(3).3(5)

बीएनएस।

02आमिर मंसूरी (कुल अपराध-01) 01. अप क 960/2024 धारा 296,115(2), 118(1),351 (3) 3(5) बीएनएस।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी

‘जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि नंदराम सिंह ठाकुर 03. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर नदीम शेख 05. प्रआर अनिल प्रभाकर 06. प्रआर प्रमोद बागरी 07. आर पवन सिंह 08 आर दीपक कुमार 09. आर लखन गंधर्व 10. आर गुडडू शर्मा 11. आर प्रेम कुमार।

[wps_visitor_counter]