होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना,3 पुलिसकर्मी निलंबित

दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना,3 पुलिसकर्मी निलंबित छतरपुर में बुधवार रात बस ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना,3 पुलिसकर्मी निलंबित

छतरपुर में बुधवार रात बस स्टैंड पर तीन पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को चौरसिया समाज और व्यापारी एसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इसके बाद एसपी अगम जैन ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

RNVLive

घटना बुधवार रात 10:40 बजे की है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से दुकान बंद करने को कहा। इस बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद तीन पुलिसकर्मी आए और दुकानदार को सड़क पर ले जाकर करीब 10 मिनट तक डंडों से पीटते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। दुकानदार विकास चौरसिया ने बताया कि एएसआई भूरेलाल, प्रधान आरक्षक सुनील पाठक और आरक्षक शोभारण सिंह ने उससे दुकान बंद करने को कहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तंबाकू, गुटका और सिगरेट की मांग की। दुकानदार के मना करने पर पुलिसकर्मियों ने दुकान का सामान फेंक दिया। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को सड़क पर खींचकर डंडों से पीटा और थाने ले गए।

चौरसिया समाज के पूर्व अध्यक्ष मानक चौरसिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी जबरन वसूली कर रहे थे। शुक्रवार को व्यापारियों और चौरसिया समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। विरोध के चलते शाम को बस स्टैंड क्षेत्र में बाजार बंद रहा।
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया-

RNVLive

” एसपी ने जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई भूरेलाल, प्रधान आरक्षक सुनील पाठक और आरक्षक शोभारण सिंह शामिल हैं। पहले इन्हें लाइन अटैच किया गया था।

Total Visitors

6189131