कॉलेज से घर जा रही थी छात्रा, रास्ते में मिला रिश्तेदार, मंदिर के बहाने होटल ले गया

कॉलेज से घर जा रही थी छात्रा, रास्ते में मिला रिश्तेदार, मंदिर के बहाने होटल ले गया

सागर/ सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक रिश्तेदार ने भरोसे का फायदा उठाकर एक लड़की के साथ गलत काम किया है, युवती शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और उस रेस्टोरेंट का मुआयना किया जहां यह घटना हुई थी,दरअसल 18 दिस्मबर 2024 को 24 साल की छात्रा अपने कॉलेज से घर जा रही थी बस स्टेंड के पास उसका रिश्तेदार मिला, जिसने बाइक से उसे घर छोड़ने की बात कही,तो छात्रा उसके साथ बैठ गई,इसके बाद युवक की नीयत बदल गई जिसे छात्रा समझ नहीं पाई, पहले वह मंदिर जाने का कहने लगा और पथरिया की एक रेस्टोरेंट में ले गया जहां उसके साथ जबरजस्ती की, फिर उसको चुप कराने डरा धमका दिया,फिर वह बस स्टेण्ड पर छोड़ कर भाग गया, पीड़िता इसके बाद भी चुप रही लेकिन फिर वह फोन लगाकर उसे मिलने बुलाने लगा, आखिरकार उसकी हरकतों से परेशान होकर युवती ने परिवार वालों को अपनी आपबीती बताई। घटना 18/12/024 की है जिसके बाद युवती ने शनिवार देर रात थाने आकर शिकायत की,गढ़ाकोटा पुलिस ने सोमवार को पथरिया के चौरसिया रेस्टोरेंट पहुंचकर घटना की मौके पर जाँच कर पंचनामा बनाया। इस रेस्टोरेंट में संदिग्ध गतिविधियां चलने की सूचना भी मिली है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top