निगमायुक्त ने रेहड़ी दुकानदारों से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता में सहयोगी बनने की समझाईस दी

निगमायुक्त ने रेहड़ी दुकानदारों से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता में सहयोगी बनने की समझाईस दी

सागर। शहर में स्वच्छता रखना हमारी और आपकी सयुक्त जिम्मेदारी है, इससे किसी भी प्रकार का समझौता न करें। उक्त बात नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शीतलामाता मंदिर तिराहे पर रेहड़ी दुकानदार के पास छोटा सा डस्टबिन देखकर कही, उन्होंने दुकानदार से स्वच्छता पर संवाद करते हुए कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अग्रणी बनाने के लिए निगम द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं सागर को अव्वल बनाने में हमारी और आपकी सयुक्त भूमिका है। अच्छा और बड़ा डस्टबिन रखें और अपने ग्राहकों द्वारा दोना,कागज आदि डस्टबिन में ही डालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की सागर को जीरो बेस्ट और गार्बेज फ्री शहर बनाने में छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल उत्पाद आदि का उपयोग बिल्कुल भी न करें। दुकानों पर कचरे का उत्पादन कम से कम हो ऐसा प्रयास करें।सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित है और दुकान पर पाये जाने पर जुर्माना किया जा रहा है। उन्होंने कहा की चाट पानीपूरी देने हेतु पत्ते से बने दोनों का उपयोग करें। पत्ते से बने दोनों को खाद के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है इससे कचरे को सोर्स पर ही उत्पादित होने से रोका जा सकेगा। उन्होंने मोतीनगर चौराहे के पास डेरी संचालक द्वारा झाडू लगाकर कचरा रोड किनारे डालने पर निगमकर्मियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये और उक्त डेरी संचालक को समझाईस दी की सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र कर रखे व कचरा कलेक्शन वाहन आने पर उसमें ही डाले न की रोड किनारे यहां-वहां कचरा डाले। सभी दुकानदार शहर की स्वच्छता हेतु जिम्मेदार बने, स्वच्छता में सहभागी बनें।
उन्होंने नगर निगम के निर्माणाधीन परियोजना कार्यों का जायजा लेते हुए समय पर सभी निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने किशोर न्यायलय के पीछे निर्माणाधीन आवासीय मकानों का निरीक्षण किया। तिली चौराहा, राजघाट तिराहा का निरीक्षण कर उन्होंने धर्मश्री चौराहे के उन्नयन कार्य का जायजा लिया और फिनिशिंग के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कटरा में नवनिर्मित दीनदयाल कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया और कॉम्प्लेक्स में दिव्यांगजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजन सभी के लिए यह कॉम्प्लेक्स सुगम हो सभी नागरिक आसानी से आ जा सकें। यहां उन्हें बेहतर नागरिक सुविधाएं, बेहतर टॉयलेट, व्यवस्थित सुविधाजनक रेम्प आदि की सुविधा मिले।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top