Saturday, December 6, 2025

कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें- निगमायुक्त

Published on

spot_img

कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें- निगमायुक्त

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयरियों के तहत गुलाब बाबा मंदिर मार्ग, गोला कुआँ तिराहा, काकागंज, पंतनगर मार्ग, संजयड्राइव मार्ग आदि का निरीक्षण किया व स्वच्छता हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने गोला कुआँ के पास मोंगा में खाद्य पदार्थ से भरे पेकिटों सहित एकत्र कचरे को देख कर उक्त स्थल के सामने दुकान संचालक से जानकारी ली तो उक्त दुकान संचालक ने मोंगा में कचरा फेकना स्वीकार किया। निगमायुक्त श्री खत्री ने उक्त दुकान मेसर्स पारसनाथ ट्रेडर्स के संचालक मनोज जैन पर 5 हजार रूपये का चालान कराया। तत्काल जुर्माने की राशि जमा कराने के साथ ही मोंगा में फेका गया कचरा हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कटरा में राजिस्थान स्वीट्स संचालक द्वारा प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना किया गया। निगमायुक्त ने कहा की कचरा खुद बताएगा की मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, सफाईमित्र और निगमकर्मी रोड साइड या नालों में पड़े कचरे से कचरा फैलाने वालों की पहचान करें और उक्त दुकान, प्रतिष्ठान पर चालानी कार्यवाही करें। इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस आदि निरस्त करने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान रोड किनारे पड़े गिट्टी, रेत आदि के ढेर को देखकर निगमायुक्त ने तत्काल हटवाने के निर्देश दिए और कहा की शहर में कहीं भी इस प्रकार निर्माण व ध्वंस सामग्री आदि डली पायी जाने पर निगमकर्मी जब्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अग्रणी बनाने का हर सम्भव प्रयास आवश्यक है। ऐसे में स्वच्छता व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करें। सागर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी नागरिक आगे बढ़कर नगर निगम का सहयोग करें। हम और आप मिलकर छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाएंगे। दुकानों, प्रतिष्ठानो, संस्थानों से अधिक मात्रा में निकलने वाला कचरा कचरा कलेक्शन वाहनों में ही दें, यहां वहां फेककर अपने स्वच्छ सुंदर सागर को गंदा न करें।

Latest articles

SAGAR: मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने किया थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन

सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश...

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

More like this

SAGAR: मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने किया थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन

सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश...

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...