सागर में निगम टीम ने पटाखा पटाखा दुकान को सील किया
सागर। निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कटरा बाजार में बगैर लायसेंस के संचालित आतिशबाजी पटाखा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
फायर अधिकारी शईदद्दीन कुरैशी ने बताया कि कटरा बाजार में सिंघई मेडिकल के पास मुकेश कुमार जैन द्वारा बगैर लायसेंस के शहर के बीचों बीच आतिशबाजी की दुकान संचालित कर पटाखा एवं अमान पालीथीन का विक्रय किया जा रहा था, जिसे सील करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आनंदमंगल गुरु एवं टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
सागर में निगम टीम ने पटाखा दुकान को सील किया
Published on

