जब विधायक प्रतिनिधि के रूप में जिला चिकित्सालय पहुंचे निगमाध्यक्ष, मर्जर के विरोध में चल रहे आंदोलन को समाप्त कराया

जब विधायक के प्रतिनिधि के रूप में जिला चिकित्सालय पहुंचे निगमाध्यक्ष, मर्जर के विरोध में चल रहे आंदोलन को समाप्त कराया
सागर। भारतीय मजदूर संघ जिला सागर के द्वारा जिला चिकित्सालय सागर का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर के विरोध में चल रहे आंदोलन में नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सागर  विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी के प्रतिनिधि के रूप में  जिला अस्पताल पहुंचकर उपस्थित डॉक्टर एवं स्टाफ की मांगों को सुनकर यथाशीघ्र उनकी मांगों को पूर्ण करने हेतु प्रशासन से चर्चा करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि यह जनहित का विषय है इसलिए मैं विधायक जी से इस संबंध में चर्चा करुंगा । मैं भी आपके साथ हूं  निगमाध्यक्ष ने उपस्थितजनों को विश्वास दिलाया कि अगर उनकी मांगे पूर्ण नहीं होती हैं तो मैं स्वयं उनके साथ धरना पर बैठूंगा । निगमाध्यक्ष के आश्वासन उपरांत धरना को स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन श्री आर एस जयंत, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया, नर्सिंग एसोसियशन अध्यक्ष श्रीमति गीता भार्गव , फार्मासिस्ट एसोसियशन अध्यक्ष श्री भीकम लोधी जी, लिपिक वर्ग से श्री राहुल सूर्यवंशी, नवीन गुरु,सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top