निगमाध्यक्ष और जिला भाजपा अध्यक्ष ने शाओलिन नर्सिग़ सेवा संस्थान का उद्घाटन किया

निगमाध्यक्ष और जिला भाजपा अध्यक्ष ने शाओलिन नर्सिग़ सेवा संस्थान का उद्घाटन किया

सागर। नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने गोपालगंज गायत्री मंदिर के पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थापित शाओलिन नर्सिंग सेवा संस्थान के उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि इस नर्सिंग संस्थान की स्थापना होने से शिक्षित छात्र -छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे क्योंकि सागर शहर अब चिकित्सा के क्षेत्र में पीछे नहीं है, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित हैं जहां पर नर्सिंग स्टाफ आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान भी युवाओं के जीवन में एक नई दिशा प्रदान करेगा । निगमाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी तथा छात्र -छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर शालीन सिंह, विकास केशरवानी, सहित बड़ी संख्या में संस्थान के स्टूडेंट उपस्थिति रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top